2021 के नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा संस्करण नई दिल्ली में शुरू हुआ। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नौसेना कमांडरों को संबोधित किया और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों पर उनसे बातचीत की। उन्होंने भारतीय नौसेना के लिए इंटीग्रेटेड मानवरहित रोड मैप भी लांच किया। इस रोड मैप का उद्देश्य भारतीय नौसेना के संचालन की अवधारणा के अनुरूप एक व्यापक मानवरहित प्रणाली रोडमैप प्रदान करना और भारतीय नौसेना के लिए क्षमता विकास योजना तैयार करना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “एक जिम्मेदार समुद्री स्टेकहोल्डर्स के रूप में भारत सर्वसम्मति आधारित सिद्धांतों और शांतिपूर्ण, खुले, नियम आधारित और स्थिर विश्व व्यवस्था का समर्थन करता है और Indian Ocean Region (IOR) को नियम आधारित नेविगेशन और मुक्त व्यापार के यूनिवर्सल वैल्यूज के साथ कल्पना करें जिसमें सभी भाग लेने वाले देशों के हितों की रक्षा हो। इस क्षेत्र में इस शांति और स्थिरता को बनाए रखने में भारतीय नौसेना की भूमिका आने वाले समय में कई गुना बढ़ने वाली है।”
इस इंटीग्रेटेड मानवरहित रोडमैप का एक संदर्भ संस्करण भी उद्योग के लाभ के लिए प्रख्यापित किया जाएगा, जो भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को बढ़ावा देगा। इस कांफ्रेंस में प्रमुख परिचालन, मटेरियल, लॉजिस्टिक, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए भारतीय नौसेना के सभी ऑपरेशनल और एरिया कमांडर शामिल होते हैं।