T49 USBRL project

भारतीय रेलवे ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग T-49 की मुख्य सुरंग को सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया है। ये सुरंग उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के कटरा-बनिहाल सेक्शन के सुंबर और अर्पिंचला स्टेशन के बीच आती है।

T-49, 12.758 किमी लंबी लंबाई की एक सुरंग है और यह बनिहाल-काजीगुंड खंड पर USBRL द्वारा निर्मित 11.2 किमी लंबाई की पीर पंजाल सुरंग को पार करते हुए भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग होने जा रही है। टनल T-49 का साउथ पोर्टल (SP) जिला मुख्यालय से 45 किमी की दूरी पर सुरम्य सुंबर गांव में स्थित है। जम्मू-कश्मीर का रामबन 1400 मीटर की ऊंचाई पर है, जबकि सुरंग का नार्थ पोर्टल (NP) महू-मंगत घाटी में अर्पिंचला गांव तहसील खारी, जिला रामबन के पास लगभग 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) की 272 किमी लंबाई में से 161 किमी पहले ही चालू हो चुकी है। कटरा बनिहाल के बीच 111 किमी के बीच के खंड का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। कटरा-बनिहाल खंड निचले हिमालय के पहाड़ी इलाकों से होकर गुजर रहा है, जिसमें भूविज्ञान एक बड़ी चुनौती है। इसमें कई बड़े पुल और बहुत लंबी सुरंगें हैं जो विभिन्न चरणों में बनाई जा रही हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp