स्पेस टेक्नोलॉजी किसी भी देश के विकास में एक महत्वपूर्ण टूल है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअल माध्यम से इंडियन स्पेस एसोसिएशन (Indian Space Association) लॉन्च किया। यह स्पेस और सेटेलाइट कंपनियों का प्रमुख इंडस्ट्री एसोसिएशन है। यह एसोसिएशन स्पेस इंडस्ट्री से संबंधि‍त पॉलिसी पर काम करेगा, इसके साथ ही यह सरकार और उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम करेगा।

प्रधानमंत्री ने इसे लांच करते हुए कहा, “भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि 21वीं सदी में दुनिया को जोड़ने में अंतरिक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। स्पेस टेक्नोलॉजी आम लोगों के विकास का माध्यम है और इसका उद्देश्य बेहतर मैपिंग, इमेजिंग और कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इसके साथ ही इसका उद्देश्य उद्यमियों को बेहतर गति प्रदान करना, कृषि क्षेत्र के लिए बेहतर पूर्वानुमान, सुरक्षा और आय प्रदान करना, प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी करना और जीवन और आजीविका को बचाना है।”

Indian Space Association (ISpA) एक प्राइवेट इंडस्ट्री बॉडी है जो की भारत में स्पेस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में मदद करेगा। ISpA स्पेस और सेटेलाइट कंपनियों का प्रमुख इंडस्ट्री एसोसिएशन है। ISpA स्पेस टेक्नोलॉजी और डोमेन के आसपास नीति के मुद्दे पर ISRO और अन्य लोगों के साथ भाग लेगा और काम करेगा। ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को बढ़ाते हुए ISpA भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से और एडवांस और इसके साथ ही अंतरिक्ष क्षेत्र में एक लीडिंग देश बनाने में मदद करेगा।

यह भारत में कैपेसिटी बिल्डिंग और स्पेस इकोनॉमिक हब और इन्क्यूबेटरों पर ध्यान केंद्रित करेगा। ISpA के संस्थापक सदस्यों में Larson & Toubro, Nelco (Tata Group), OneWeb, Bharti Airtel, Mapmyindia, Walchandnagar Industries and Ananth Technology Limited शामिल हैं। इसके साथ ही इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में Godrej, Hughes India, Azista-BST Aerospace Private Limited, BEL, Centum Electronics, Maxar India, आदि शामिल हैं।