भारत के देशी टीके पर भले ही WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी मुहर न लगाई हो। लेकिन बाहर देश की सरकार ने अपने देश में इस वैक्सीन पर अपनी मुहर जरूर लगा दी है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इसे कोरोना वैक्सीन के अप्रूव्ड टीकों की सूची में भारत की देशी वैक्सीन COVAXIN को शामिल किया है।
Bharat Biotech द्वारा से बनाई गई COVAXIN को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यात्रियों के वैक्सीनेशन स्टेटस के लिए इसे मंजूर कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल (India’s High Commissioner to Australia Barry O’Farrell) ने यह जानकारी दी है। COVAXIN को यह मंजूरी ऐसे वक़्त में मिली है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी के लिए इसे कई महीनों से इंतजार है। आपको बता दें कि WHO ने वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए कुछ और जानकारी की मांग की है।
Bharat Biotech ने इसी साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के समक्ष आवेदन किया गया था। इस टीके को भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर तैयार किया था। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) को पहले ही मंजूरी दे दिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने Pfizer, Moderna, Johnson & Johnson, Sinovac, Sinopharm and Bharat Biotech के टीकों को भी मंजूरी दी है।