Retno Marsudi

इंडोनेशियाई विदेश मंत्री रेटनो मार्सुडी (Retno Marsudi) विशेष ASEAN-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक (Special ASEAN-India Foreign Ministers’ Meeting) और दिल्ली डायलॉग XII (Delhi Dialogue XII) के लिए भारत पहुंची।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “विशेष ASEAN-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक और दिल्ली वार्ता XII के लिए इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मार्सुडी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है।”

भारत 16 और 17 जून को विशेष ASEAN-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक (SAIFMM) की मेजबानी करेगा, जो भारत-ASEAN संवाद संबंधों की 30 वीं वर्षगांठ और ASEAN के साथ देश की रणनीतिक साझेदारी की 10 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर और सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन, जो भारत के कंट्री कोऑर्डिनेटर हैं, इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp