दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Science) को एक शानदार सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने AIIMS के झज्जर परिसर स्थित National Cancer Institute (NCI) में Infosys Foundation Vishram Sadan का उद्घाटन किया है। इस सदन में 806 बेड हैं, जिनका निर्माण इंफोसिस फाउंडेशन ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत किया है।
करीब 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह सदन अस्पताल और NCI के ओपीडी ब्लॉक के करीब स्थित है। कैंसर जैसी बीमारी में इलाज के लिए मरीज और उसके रिश्तेदारों को बार-बार अस्पताल जाना पड़ता है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए यह विश्राम सदन, मरीजों और उनके रिश्तेदारों की चिंताएं कम करेगी।
इस सदन का उद्देश्य कैंसर रोगियों के साथ आने वाले उन सहयोगियों को वातानुकूलित आवास सुविधाएं प्रदान करना है। भारत के कॉर्पोरेट क्षेत्र, प्राइवेट क्षेत्र और सामाजिक संगठनों ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में लगातार योगदान दिया है, जिसमें से Ayushman Bharat – PMJAY एक बेहतर उदाहरण है।