Home National इसरो ने की EOS-04 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग

इसरो ने की EOS-04 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस साल के अपने पहले मिशन के तहत EOS-04 सैटेलाइट को लॉन्च किया है। ये लॉन्चिंग सोमवार की सुबह 5:59 बजे मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C52) का सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से किया गया है। PSLV-C52/EOS-04 मिशन कोरोनावायरस महामारी के कारण पहले ही दो बार टाला जा चुका है।

इसरो ने PSLV-C52 मिशन के तहत 3 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं। लगभग 17 मिनट 34 सेकेंड की उड़ान के बाद तीन उपग्रहों EOS-04, INSPIREsat-1 और INST-2TD को 529 किमी की सन-सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में सफलतापूर्वक इंजेक्ट किया गया। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित क्रम में को-पैसंजर सैटेलाइट को PSLV से सफलतापूर्वक अलग किया गया।

यह उपग्रह EOS-04 आर राव उपग्रह केंद्र (U R Rao Satellite Centre), बेंगलुरु में स्थापित किया गया है। यह एक रडार इमेजिंग सैटेलाइट है जिसे कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और फ्लड मैपिंग जैसे ऍप्लिकेशन्स के लिए सभी मौसम की स्थिति में उच्च गुणवत्ता वाली इमेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। लगभग 1710 किलोग्राम वजनी, यह 2280 वाट बिजली उत्पन्न करता है और इसकी मिशन अवधि 10 वर्ष है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version