job

JSSC CGL 2021 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है।

पदों की संख्या

956 पद

पदों का विवरण

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 384 पद

कनीय सचिवालय सहायक – 322 पद

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245

प्लानिंग असिस्टेंट – 05 पद

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15 जनवरी 2022

आवेदन की अंतिम तिथि – 14 फरवरी 2022

आयु सीमा

पुरूष – 35 वर्ष।

महिला – 38 वर्ष।

योग्यता

इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक और और समकक्ष रखी गई है। वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को स्थानीय रीति-रिवाज और भाषा आदि की जानकारी होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

नोट : इन सभी पदों पर सामान्य वर्ग के वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने झारखंड के स्कूलों से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह बाध्यता नहीं लागू की गयी है। दूसरे राज्य से भी मैट्रिक-इंटर करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन भर फॉर्म सकेंगे।

आवेदन शुल्क

स्नातक स्तरीय पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप मे अधिकतम एक हजार रुपए देने होंगे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी और उन्हें 250 रुपए का शुल्क लगेगा। वहीं, अन्य वर्गों सामान्य, पिछ़ड़ा और अत्यंत पिछड़ा को एक हजार रुपए परीक्षा शुल्क देने होंगे।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

आधिकारिक वेबसाइट

http://www.jssc.nic.in/

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

http://www.jssc.nic.in/sites/default/files/New_Brochure%20JGGLCCE-2021.pdf