Reliance-Jio

कभी पेट्रोल डीज़ल तो कभी महंगी सब्जी की मार झेल रही जनता को अब Reliance Jio ने भी महंगाई की मार दी है। Reliance Jio के ग्राहकों का रिचार्ज आज से कई प्रतिशत बढ़ा दी गयी है। आज से Reliance Jio के ग्राहकों को अपने फ़ोन के रिचार्ज पर 20% ज्यादा देना होगा। जिसका मतलब ये हुआ कि जिस 75 रुपए का रिचार्ज करते थे आज से वो ही रिचार्ज आपको 91 रुपए देकर करना होगा। आपको बता दें कि Reliance Jio ने पिछले दिनों ही अपने प्रीपेड प्लान को महंगा करने की घोषणा की थी।

सबसे पहले Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कि जिसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी करने लगी है। बता दें कि Reliance Jio से पहले Airtel और Vi ने अपने रीचार्ज प्लान को महंगा किया था जिसके बाद Jio ने भी अपने प्लान में 20% की बढ़ोतरी की है।

टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज की बढ़ती कीमतें आम जनता की जेब पर एक और मार है। जहां आज देश में लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्ट फ़ोन हैं और हर दिन 1 GB नेट उसे करने की आदद उस स्थान पर टेलीकॉम द्वारा बढ़ाई जा रही कीमतें लोगों को न चाहते हुए भी करवाना पड़ेगा।