UU Lalit

जस्टिस उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit) ने भारत के 49वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने सुबह राष्ट्रपति भवन में जस्टिस ललित को भारत के चीफ जस्टिस (Chief Justice of India) के पद की शपथ दिलाई। वह जस्टिस एनवी रमना (Justice NV Ramana) का स्थान लेंगे, जो 26 अगस्त को रिटायर हुए थे।

जस्टिस ललित का भारत की न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में 74 दिनों का संक्षिप्त कार्यकाल होगा और वह 8 नवंबर को पद छोड़ देंगे। जस्टिस रमना ने परंपरा और वरिष्ठता के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए जस्टिस ललित को उनके उत्तराधिकारी के रूप में सिफारिश की थी। राष्ट्रपति ने बाद में जस्टिस ललित की नए CJI के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की।

जस्टिस ललित, जिनका जन्म 9 नवंबर, 1957 को हुआ था, ने जून 1983 में अपना कानूनी करियर शुरू किया और दिसंबर 1985 तक बॉम्बे हाई कोर्ट में काम किया। बाद में वे दिल्ली चले गए। ललित को सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2004 में एक वरिष्ठ वकील के रूप में नियुक्त किया था। वह पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्हें 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

Join Telegram

Join Whatsapp