Home National मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली कंगना, हैं इस योजना की ब्रांड एंबेसडर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली कंगना, हैं इस योजना की ब्रांड एंबेसडर

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। जिसकी शूटिंग कंगना से पिछले साल ही ख़त्म की थी। अब यह फिल्म सिनेमा घरों पर लगने के लिए बन कर पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इसी बीच कंगना ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि कंगना एक बार फिर से पॉलिटिकली एक्टिव होने जा रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये पोस्ट उनके पॉलिटिकली एक्टिव होने के लिए नहीं है।

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की। क्योंकि, कंगना उत्तर प्रदेश की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना की ब्रांड एंबेसडर हैं। जिसके लिए कंगना ने मुख्यमंत्री योगी से मिली थी। और इसी मिलने की तस्वीरों को कंगना से इंस्टाग्राम से शेयर किया है। कंगना ने दो तस्वीरें शेयर की है जिसपे उन्होंने लिखा, “हाल के चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज Yogi Adityanath जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह एक अद्भुत शाम थी, महाराज जी की करुणा, चिंता और जुड़ाव की गहरी भावना मुझे विस्मित करना बंद नहीं करती। मैं खुद को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रहा हूं…।”

आपको बता दें, कंगना को पिछले साल अक्टूबर में यूपी के सीएम के साथ बैठक के बाद राज्य सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यूपी सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य स्वदेशी, विशिष्ट उत्पादों और शिल्प को आगे बढ़ाना है। जो राज्य के हर जिले के पास हैं।

कंगना रनौत फ़िलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं। जो इसी महीने यानि 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। इसके अलावा इसी साल कंगना की एक और फिल्म ‘तेजस’ 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version