अपनी बेबाकी के चलते कंगना हर वक़्त सुर्ख़ियों में रहती हैं। कभी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बयान दे कर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारती हैं तो कभी कांग्रेस के खिलाफ बोल कर। लेकिन इस बार कंगना ने बवाल मचा डाला है। पद्मश्री अवॉर्ड विजेता कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अब महात्मा गांधी के खिलाफ एक बयान दिया है। जिसके बाद इस बयान पर संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस ने Kangana के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा है कि कांग्रेस कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस में एक ऑफिशयली शिकायत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि – “महाराष्ट्र कांग्रेस कंगना रनोट के महात्मा गांधी के खिलाफ दिए गए मानहानिकारक बयान के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी। कांग्रेस उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज करेगी।” आपको बता दें कि यह एक्शन तब लिया जा रहा है जब कंगना का महात्मा गाँधी के खिलाफ एक अपमान जनक बयान सामने आया है।
सोशल मीडिया के एक पोस्ट में कंगना ने लिखा था, “या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या नेताजी के सपोर्टर, लेकिन आप दोनों नहीं हो सकते… चुनें और फैसला करें।” कगना रनौत ने एक इवेंट में यह विवादित बयान दिया था कि हमें जो आजादी 1947 में मिली वो भीख में मिली थी। भारत को असली आजादी साल 2014 में मिली है। कंगना का ये बयान तेजी से वायरल हुआ। इस बयान के आने के बाद लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।