arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश की प्रगति की बात को लेते हुए केंद्र पर हमला किया है। केजरीवाल ने देश की प्रगति पर सवाल उठाए और केंद्र पर देश के खिलाफ ऐसे समय में काम करने का आरोप लगाया जब उसे बेरोजगारी को कम करने के लिए सोचना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा ?”

केजरीवाल की यह टिप्पणी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 19 अगस्त को उनके आवास पर सीबीआई छापे के बाद जारी लुक आउट सर्कुलर के जवाब में आई। मनीष सिसोदिया और 12 लोगों के नाम पर दिल्ली एक्ससाइज पॉलिसी स्कैम में कथित रूप से शामिल होने के कारण उनके यात्रा आंदोलन पर रोक लगा दी है।

Join Telegram

Join Whatsapp