DY Chandrachud

देश को जल्द ही नया चीफ जस्टिस मिलने वाला है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) देश के अगले चीफ जस्टिस हो सकते हैं। भारत के वर्तमान चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit) ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की सिफारिश की है। जस्टिस उदय उमेश ललित 8 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं।

जस्टिस चंद्रचूड़, जो भारत के 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) होंगे, का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। वह 10 नवंबर, 2024 को रिटायर हो जायेंगे। बीते दिनों विधि एवं न्याय मंत्रालय ने चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे नए CJI के नाम की सिफारिश करते हुए नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था। जस्टिस ललित ने जस्टिस चंद्रचूड़ को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्हें अगले CJI के रूप में नामित किया गया था। यह पत्र सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों की मौजूदगी में सौंपा गया।

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने इससे पहले 1998 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया था। उन्होंने 2013 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। वह बॉम्बे हाई कोर्ट से भी जुड़े रहे हैं। उन्हें 2016 में टॉप कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था।

Join Telegram

Join Whatsapp