पिछले 2-3 दिनों से बिहार के राजनैतिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है। और अब इसी बीच पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार,25 मई को पटना आ रहे हैं। लालू के नजदीकी नेताओं के अनुसार वह शाम 6 बजे इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट से पटना आएंगे। लालू यादव के इस बार पटना आने का बड़ा मतलब निकाला जा रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में लालू यादव के आने से पहले दोनों फाटक खोल दिए गए हैं। इधर, तेजस्वी की ताजपोशी को लेकर राजद में मांग तेज हो रही है। इसी कारण लालू प्रसाद के पटना आने से पहले तेजस्वी यादव के पक्ष में पूरा माहौल बनाया जा चुका गया है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने पार्टी फोरम के बजाय सार्वजनिक मंच फेसबुक का इस्तेमाल करते हुए लालू प्रसाद से मांग की है कि अब तेजस्वी यादव को राजद की पूरी बागडोर सौंप दी जाये। और साथ ही राज्यसभा की सीटों और विधान परिषद की सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने का अधिकार भी तेजस्वी यादव को ही सौंप दी जाये।
शिवानंद तिवारी की इस बड़ी मांग से तेजस्वी के पक्ष में हवा बहने लगी है। हालांकि अभी तक लालू यादव और राबड़ी देवी की तरफ से ीा मामले पर कोई टिप्पणी नहीं दी गयी है। लेकिन लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने तेजस्वी के लिए आई सपोर्ट तेजस्वी की ओर से किए गए ट्वीट को रिट्वीट किया है। इसमें कहा गया है – तप की ताप में तपकर औघड़ सा निखरा तपस्वी, तेजस्वी- तेजस्वी, जब-जब वो हुंकार भरे, दुश्मन हाहाकार करे, अराजकता और पाप का, निर्मम हो संहार करे, जो न्योछावर देश-प्रदेश पे ये वो यशस्वी, तेजस्वी-तेजस्वी, जनसेवा का गरलपान कर है शिव- सा ओजस्वी, तेजस्वी तेजस्वी तेजस्वी तेजस्वी।