BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की राज्य विधान परिषदों (State Legislative Councils) के आगामी द्विवार्षिक चुनावों (Biennial Elections) के लिए उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बिहार से 2 उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश से 9 उम्मीदवार और महाराष्ट्र से 5 उम्मीदवार को चुना गया है। भाजपा ने बिहार से हरि साहनी (Hari Sahni) और अनिल शर्मा (Anil Sharma) के नामों की उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की है।

बिहार से चुने गए उम्मीदवारों के नाम

  • हरि साहनी (Hari Sahni)
  • अनिल शर्मा (Anil Sharma)

उत्तर प्रदेश से चुने गए उम्मीदवारों के नाम

  • केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya)
  • चौधरी भूपेन्द्र सिंह (Choudhary Bhupendra Singh)
  • दयाशंकर मिश्र दयालु (Dayashankar Mishra Dayalu)
  • जे.पी.एस. राठौर (J.P.S. Rathore)
  • नरेन्द्र कश्यप (Narendra Kashyap)
  • जसवंत सैनी (Jaswant Saini)
  • दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari)
  • बनवारीलाल दोहरे (Banvarilal Dohre)
  • मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma)

महाराष्ट्र से चुने गए उम्मीदवारों के नाम

  • प्रवीण यशवंत दारेकर (Pravin Yashwant Darekar)
  • प्रो. राम शंकर शिंदे (Prof. Ram Shankar Shinde)
  • श्रीकांत भारतीय (Shrikant Bharatiya)
  • उमा गिरीश खापरे (Uma Girish Khapre)
  • प्रसाद मिनेश लाड़ (Prasad Minesh Lad)

Join Telegram

Join Whatsapp