देश के सबसे बड़े आईपीओ (IPO) का वेट कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही LIC का IPO आने जा रहा है। बता दें कि LIC के IPO का इंतज़ार काफी समय से कर रहे हैं। इसीलिए आज LIC के IPO को एंकर निवेशकों के लिए खोला जायेगा। इसके बाद 4 मई को LIC के IPO को आम लोगों के लिए खोला जायेगा।
आज यानी 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए IPO खुलेगा। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि ये एंकर निवेशक कौन होते हैं। जिन्हें यह सुविधा आम लोगों से पहले मिलने जा रही है। तो आपको बता दें कि, एंकर निवेशक संस्थागत निवेशक होते हैं। जो किसी भी IPO के शुरुआती निवेशक होते हैं। ये किसी भी IPO को जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले उसमें पैसे लगाते हैं। संस्थागत निवेशक वह कंपनी या संस्था होती है जो दूसरे लोगों की तरफ से पैसे निवेश करती है, जैसे म्यूचुअल फंड, पेंशन और इंश्योरेंस कंपनियां। संस्थागत निवेशक किसी भी शेयर में एक बड़ा हिस्सा खरीदते हैं।
देश के सबसे बड़े IPO का आज एंकर बुक खुलने वाला है। बाकी तमाम निवेशकों के लिए इश्यू 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। LIC के मेगा IPO से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों के ग्रे मार्केट में अच्छी तेजी नजर आ रही है। पिछले 15 दिनों में LIC के इश्यू का GMP लगातार बढ़ रहा है। इस दौरान LIC का ग्रे मार्केट प्रीमियम 45 रुपए से बढ़कर 70 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि आज 2 मई को LIC के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
आपको बता दें, LIC के IPO का इश्यू प्राइस 902-949 रुपए है। इस हिसाब से ग्रे मार्केट में आज LIC के शेयर 1020 (949+75) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। LIC के इश्यू में 6.48 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं। कंपनी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को इश्यू प्राइस पर 60 रुपए का डिस्काउंट दे रही है जिसकी वजह से भी वो निवेश में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आपको बता दें रिटेल इनवेस्टर्स और LIC के कर्मचारियों को 45 रुपए की छूट दी गई है।