भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने शेयर बाजार में 865 रुपये प्रति शेयर पर सुस्त शुरुआत की। LIC IPO की गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई है। इसकी लिस्टिंग 949 रुपये प्रति शेयर के इशू प्राइस से लगभग 9 प्रतिशत कम हुई है। इस लिस्टिंग के बाद LIC का मार्केट कैप (Market cap) 5.48 लाख करोड़ रुपये था।
BSE में बोलते हुए, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडे (Tuhin Kanta Pandey) ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण घटना है। LIC का IPO प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है। भारत सबसे महत्वपूर्ण उभरते बाजारों में से एक है और यह इस दशक में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। IPO की लिस्टिंग के लिए LIC एक्ट में संशोधन किया गया। IPO के अभूतपूर्व आकार को देखते हुए स्पेशल उपाय किए गए हैं। पॉलिसीधारकों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए। लोगों ने उत्साह से भाग लिया और 73 लाख आवेदनों को एक रिकॉर्ड प्राप्त हुआ, और संभवत: यह दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा है, जबकि तब से 50 लाख डीमैट खाते खोले गए हैं।”
BSE में LIC के शेयरों में कारोबार 867.20 रुपये से शुरू हुआ। सुबह 11.12 बजे BSE पर शेयर 881.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में शेयर बढ़कर 920 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। LIC के IPO को 2.95 गुना सब्सक्राइब मिला है। IPO 4 मई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 9 मई को बंद हुआ।