Lpg price hike
Lpg price hike

फिलहाल देश में महंगाई कि स्थिति से सभी वाकिफ़ है। पहले पेट्रोल-डीज़ल तो वहीं अब एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। जी हां ! घरेलु एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में सीधे 25 रुपए का बड़ा उछाल आया है। देश के उन राज्यों में जहां रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी है उनमे बिहार भी शामिल है।

सितम्बर के शुरुवात यानि कि 1 तारीख़ से ही रसोई गैस के साथ ही साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले डोमेस्टिक गैस सिलेंडर में जहां 14.2 किलोग्राम वाले कैलेंडर के दाम 958 रुपए हुआ करते थे, वह अब बढ़ कर सीधे 983 रुपए हो गई हैं। और तो और नन डोमेस्टिक के 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर भी, जो पहले 353.50 रुपए के मिला करते थे वह अब 362.50 रुपए के हो गए हैं। यानि कि इन छोटे सिलेंडर के दाम में भी 9 रुपए की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि 45 किलोग्राम के गैस सिलेंडर जो बड़े होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल किए जाते थे, उनके भी कीमत भी बड़ा इज़ाफ़ा देखने को मिली है। पहले जहां उन बड़े सिलेंडरो की कीमत 4584.50 रुपए हुआ करती थी वह अब बढकर 4768 रुपए हो गई है।

पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक का डेटा अगर निकाला जाए तो अब तक डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम में करीबन 400 रुपए तक कि वृद्धि हुई है। वहीं पिछले एक महीने में अगर नज़र डाला जाए तो अब तक 2 बार सिलेंडरो के दाम में इज़ाफ़ा हुआ है। पहले 1 अगस्त को तो वहीं दूसरी बार 17 अगस्त को, हर बार कीमत में 25-25 रुपए की वृद्धि हुई है। गैस कैलेंडर के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थो के कीमत पर भी प्रभाव पड़ सकता है। अब बाहर रेस्टॉरेंट, होटल में जाकर खाना भी लोगो को महंगा पड़ेगा। इन सबका असर सबसे ज़्यादा आम आदमी के दैनिक जीवन में होने वाले खर्चो पर पड़ने वाला है।