LPG सिलेंडर के दामों में आज से यानी 1 जून से बड़ा बदलाव आने वाला है। दरअसल, 1 जून से शहरों में 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दिये गए हैं। ये दाम आज से लागू हो जाएंगे। वहीं घरेलू LPG के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम करने के इस फैसले को आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, जो खाने की बढ़ती कीमतों का खामियाजा भुगत रहे हैं।
दिल्ली में एक कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 2,355.50 रुपये के पहले की कीमत से कम करके 2219 रुपये कर दी गई है। मुंबई में कमर्शियल रसोई गैस की कीमत 2,307 रुपये प्रति सिलेंडर से घटाकर 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई। दूसरी ओर, कोलकाता में, एक ग्राहक को एक सिलेंडर के लिए 2,455 रुपये की पिछली कीमत के बजाय 2,322 रुपये का भुगतान करना होगा। इस बीच, चेन्नई में 19 किलो के एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,508 रुपये से घटाकर 2,373 रुपये कर दी गई है।
इससे पहले 1 मई को एक कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले, एक अप्रैल को एक टैंक 250 रुपये और 1 मार्च को 105 रुपये महंगा हो गया था। इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के सभी लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वह पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।