cisf

शुक्रवार की शाम करीब 8 बजकर 43 मिनट पर एक यात्री की उसकी लापरवाही की वजह से जान जा सकती थी। लेकिन वक्त रहते सीआईएसएफ (CISF) की QRT ने उस यात्री की जान बचा ली। इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। ये सीसीटीवी वीडियो दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का है। जहां एक यात्री फोन पर मशगूल होकर बात करते हुए चल रहा था। तभी अचानक से वो ट्रैक पर जा गिर जाता है।

लेकिन वहीं गश्त कर रहे CISF की QRT की नजर गिरते हुए उस यात्री पर गई। तभी CISF के कॉन्स्टेबल रोहतास ने ट्रैक पर कूदकर गिरे हुए यात्री शैलेंद्र मेहता को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर किया। अगर कुछ सेकंड की देरी होती तो कहीं न कहीं यात्री की मेट्रो की चपेट में आने से जान भी जा सकती थी।

कॉन्स्टेबल रोहतास की इस सतर्कता के लिए CISF अधिकारी भी उनकी सराहना कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp