आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशभर के विपक्षी पार्टी को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकता को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार सोमवार, 5 सितंबर से दिल्ली दौरे पर हैं। अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानि आज नीतीश कुमार ने सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। और यह मुलाकात सीपीआई-एम के ऑफिस में हुई।
इसके साथ ही नीतीश कुमार आज कई और नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो आज लंच पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिलेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे इन दोनों नेताओं की मुलाकात लंच पर होगी। बता दें कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति में काफी अहम मानी जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने के बाद नीतीश कुमार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से शाम 4 बजे के करीब मिलेंगे। चौटाला से मिलने नीतीश उनके गुरुग्राम स्थित आवास जाएंगे। गुरुग्राम में ही चौटाला के साथ शाम की चाय पर 2024 को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद शायद वो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।
आपको बता दें कि 5 सितंबर को अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के पहले दिन CM नीतीश ने दिल्ली पहुंचते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी से नीतीश की मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। किस तरह से विपक्षी एकता को मजबूत करके लोकसभा का चुनाव जीता जाए, साथ ही आगे की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
राहुल गाँधी से मुलाकात के बाद मीडिया से हुई बातचीत में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष की सभी पार्टियां एक साथ आएं और भाजपा के खिलाफ लड़ें। भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।’
इधर पटना पहुंचे आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। किसान परेशान हैं और मुख्यमंत्री दिल्ली घुम रहे हैं। उन्हें बिहार पर फोकस करना चाहिए।’