Sanjay-Jaiswal

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी से हाथ मिलाने वाले नेता अब फिर से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी का साथ छोड़ लोक जनशक्ति पार्टी से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने गए पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और मनोज सिंह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए। प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इन दो नेताओं को दल में शामिल कर लिया। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से इनकी भूल को माफ़ कर दिया गया है।

आपको बता दें कि रामेश्वर चौरसिया और मनोज सिंह से पहले राजेन्द्र सिंह और उषा विद्यार्थी की बीजेपी में घर वापसी हो चुकी है। और अब बिहार बीजेपी अपने पुराने साथियों की घर वापसी करने में लगी है। खासकर वैसे नेता जो विधानसभा चुनाव 2020 के समय दल बदली किये थे। बीजेपी नेतृत्व ने सबसे पहले राजेन्द्र सिंह की वापसी कराई, फिर उषा विद्यार्थी की और अब रामेश्वर चौरसिया और मनोज सिंह की।

मिलन समारोह के इस कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओ में खुशी है। बीजेपी लगातार अपने बिछड़े हुए नेताओं को फिर से दाल में जोड़ने की कोशिश कर रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp