कोरोना से राहत मिलने के बाद, राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) खुल गया है। आम जनता 16 मार्च 2022 तक मुगल गार्डन के बेहद खूबसूरत फूलों को देखने का आनंद उठा सकते हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी इसमें एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाना होगा।
गार्डन में लोगों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा। घूमने के लिए एक घंटे का समय दिया जा रहा है। इसके अलावा एक बार में 100 लोग ही अंदर जा पाएंगे। पूरे दिन में करीब 700 लोगों को ही गार्डन में एंट्री मिलेगी। सोमवार को गार्डन बंद रहेगा।
इस साल भी मुगल गार्डन में 10 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा।
दिल्ली के मुगल गार्डन की बुकिंग सहित अन्य डिटेल्स
- पहले से बुक किए गए 7 घंटे के स्लॉट सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच उपलब्ध होंगे।
- लास्ट एंट्री शाम 4:00 बजे होगी।
- प्रत्येक स्लॉट में मैक्सिमम 100 लोग मुगल गार्डन घूम सकते हैं।
- विजिट के दौरान, आगंतुकों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
- विजिटर्स को एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा।
- नो मास्क, नो एंट्री।
- राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से एंट्री और एग्जिट होगा।
- विजिटर्स को यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।
- विजिटर्स से कहा गया है कि वे पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, कैमरा, रेडियो, छतरियां और खाने का सामान न लाएं।
- मुगल गार्डन के अंदर कई जगहों पर पेयजल, शौचालय की सुविधा, प्राथमिक उपचार, चिकित्सा सुविधाएं, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।
15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैले मुगल गार्डन में सैकड़ों किस्म के गुलाब और ट्यूलिप के फूल खिलते हैं। आप यहां विदेशी फूलों का भी दीदार कर सकते हैं। यहां का हर्बल गार्डन कई दुर्लभ जड़ी-बूटियों का खजाना समेटे हुए हैं। मुगल गार्डन (Mughal Garden) में आप 12 अलग-अलग तरह के गार्डन हैं। यहां आप रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन व बायो फ्यूल पार्क की सैर कर सकते हैं। यहां ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली जैसे कई फूल देखने को मिलेंगे। गार्डन के साथ-साथ आप यहां राष्ट्रपति भवन का संग्राहलय भी देख सकते हैं।