nashik-oxygen-cylinder
nashik-oxygen-cylinder

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को एक अस्पताल में उस वक्त भारी अफरा-तफरी मच गई जब ऑक्सजीन लीक होने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है की इस हादसे में अब तक अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की मौत हो चुकी है। घटना नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल की है। हादसे के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीड़ितो के परिजनों को 5-5 लाख देने का एलान कर दिया, और इसके साथ घटना की उच्च स्तरीय जाँच के लिए आदेश दिए है।

इस सवेंदनशील घटना के बाद देश के राजनेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना जताई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे हृदय विदारक करार दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक के चलते जो घटना हुई वह हृदय विदारक है। लोगों की मौत को लेकर दुख है। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना है।”

नासिक हादसा पर गृह मंत्री ने जताई संवेदना

इधर, गृह मंत्री अमित शाह ने हादसा पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”

दसा की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार

महाराष्ट्र के एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगने ने कहा कि हम विस्तृत रिपोर्ट के इंतजार में हैं। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। जो लोग दोषी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. नासिक के कमिश्नर के मुताबिक, अस्पताल में 150 मरीज भर्ती थे। इनमें से 23 वेंटिलेटर पर थे जबकि अन्य लोग ऑक्सीजन पर थे। ऐसा कहा जा रहा है हॉस्पिटल में ऑक्सीजन फीलिंग करते हुए ऑक्सीजन लीक हो गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑक्सीजन वॉल्व बंद किया। पाइप लाइन की लीकेज की वजह से सीरियस पेशेंट्स को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने कहा- यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने नासिक के म्युनिसिपल कमिश्नर से बात की, जिन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मैं जल्द नासिक जाऊंगा. नासिक गार्डिंग मंत्री छगन भुजबल पहले ही वहां पर जा चुके हैं।

ऑक्सीजन लीकेज को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि नासिक में टैंकर के वाल्व के रिसाव के कारण बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है। अस्पताल पर निश्चित रूप से इसका असर पड़ने वाला था।