हरियाणा के पंचकूला की रहने वालीं कैप्टन अभिलाषा बराक (Abhilasha Barak) ने परंपरा को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। अभिलाषा, कॉम्बैट एविएटर (Combat Aviator) के रूप में, आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps) में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। बराक की इस उपलब्धि से भारतीय सेना (Indian Army) में महिला पायलटों की भागीदारी की दिशा में नया कदम बढ़ा दिया है। आर्मी एविएशन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
अभिलाषा का शुरू से रोमांचक जिंदगी की ओर झुकाव था। स्कूलिंग के दौरान भी वो घुड़सवारी करती, कैंप जाती और स्पोर्ट्स में हिस्सा लेती थी। इसके बाद उनकी इच्छा सेना या वायुसेना में जाने की हुई। उन्होंने हेलिकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए आवेदन दिया। इस हेलिकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए 15 महिला अधिकारियों ने आवेदन किया था जिसमें दो का चयन हुआ। इसके बाद आगे की कार्रवाई में दूसरी अफसर भी बाहर हो गई और और छह महीने की आर्मी एविएशन की ट्रेनिंग पूरी कर कैप्टन अभिलाषा अब लड़ाकू पायलट बन गई हैं।
कैप्टन बराक द लॉरेंस स्कूल (The Lawrence School), सनावर की पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी टेक में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और उन्हें डेलॉइट, यूएसए में प्लेसमेंट मिला। 2018 में, उन्हें अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई से भारतीय सेना में शामिल किया गया था। उन्होंने आर्मी एयर डिफेंस यंग ऑफिसर्स कोर्स में ‘ए’ ग्रेडिंग, एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट और एयर लॉज कोर्स में 75.70 प्रतिशत हासिल किया और अपने पहले प्रयास में प्रमोशनल परीक्षा, पार्ट बी पास की।