swiggy

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत स्विगी अपनी डिलीवरी के लिए TVS मोटर के इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करेगी। इस समझौते का मकसद इलेक्ट्रिक कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट को मजबूत करना और इलेक्ट्रिक यातायात को बढ़ावा देना है।

दोनों कंपनियों द्वारा साइन किए समझौते के अंतर्गत TVS मोटर और स्विगी, TVS की ईवी को बेहतर बनाने का काम करेंगे जो खाना डिलीवर करने और जरूरत के अन्य सामान की घर पहुंच सेवा देते समय TVS ईवी के इस्तेमाल से संभव होगा। दोनों कंपनियां स्विगी डिलीवरी पार्टनर्स के लिए किफायती और बेहतर यातायात मुहैया कराने में जुटी हुई हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में पायलेट का बड़ा रोल होगा जो खाना या अन्य सामान ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। इस वित्त के अंत तक 33 बड़े शहरों में स्विगी डिलीवरी TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होगी। इन शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, कोच्चि और कोयंबटूर शामिल हैं। 2025 तक 8 लाख किमी रोजाना इलेक्ट्रिक वाहनों से तय करने के लक्ष्य को लेकर स्विगी प्रतिबद्ध है।

Join Telegram

Join Whatsapp