प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाला ताजमहल को याद करते हुए अब सिर्फ मुमताज और शाहजहां का नाम नहीं लिया जाएगा बल्कि आनंद और मंजूषा को भी याद किया जायेगा। अब ताजमहल का दीदार करने के लिए आपको आगरा जाने की ज़रूरत नहीं क्योंकि अब आपको ताजमहल मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल जायेगा। दरअसल, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनाकर तोहफे में दिया है। इस घर को बनाने में 3 साल का लंबा समय लगा।
बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे (Anand Prakash Chouksey) ने अपना घर ताजमहल की तरह बनवाया है, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे (Manjusha Chouksey) को तोहफे में दिया है। यह असली ताजमहल की तरह ही दिखने वाला 4 बेडरूम का घर है। इस घर में 4 बेडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है। इस घर का गुंबद 29 फीट की ऊंचाई पर है।
इस निर्माण की प्रक्रिया के दौरान बआनंद ने घर के अंदर नक्काशी के लिए बंगाल और इंदौर के कलाकारों से मदद ली। इस रेप्लिका हाउस के फर्श को राजस्थान के ‘मकराना’ से बनाया गया है, जबकि फर्नीचर को मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है। यही नहीं, घर के अंदर और बाहर, इस तरह से लाइटिंग की गई है कि रात के अंधेरे में भी यह घर एकदम असली ताजमहल की तरह ही चमकता दिखाई देता है।