Gamineazy KSR

कई बार ऐसा होता है कि ट्रेवल करते टाइम ट्रेन समय पर रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुँचती है, तो लोगों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। वैसे तो स्टेशन में वेटिंग एरिया की सुविधा दी जाती है, जहाँ लोग बैठकर ट्रेन का इंतज़ार करते हैं पर ज़्यादा समय हो जाने पर लोग बोर भी हो जाते हैं। लोगों की इसी बोरियत को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने अपने स्टेशनों पर गेमिंग जोन खोला है, जहाँ लोग अपना मनोरंजन कर सकते हैं। दरअसल, देश में अपनी तरह का पहला गेमिंग जोन (Gaming Zone) केएसआर बेंगलुरु (KSR Bengaluru) सिटी रेलवे स्टेशन पर खुल गया है।

इस गेमिंग जोन का नाम Gamineazy KSR रखा गया है जिसे IIM-अहमदाबाद के पूर्व छात्र नवीन राजेंद्रन (Navin Rajendran) और उनकी बहन नमिता (Namitha) द्वारा संचालित एक 10 साल पुरानी गेमिंग कंपनी Gamineazy Entertainment द्वारा पेश किया गया है। इस गेमिंग जोन को भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (Indian Railway Station Development Corporation) ने खोला है। इसका उद्घाटन SWR बेंगलुरु के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सिंह (Shyam Singh) ने किया।

इस हाई-टेक मनोरंजन केंद्र में कंसोल गेमिंग, मोशन गेमिंग, रेसिंग कॉकपिट, वर्चुअल रियलिटी गेम्स और वर्चुअल टूर सहित कई तरह के रोमांचक गेम और अनुभव मिलेगा। इस गेमिंग सेंटर को बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके टिकट 30 रुपये से शुरू होती है।

Join Telegram

Whatsapp