कोरोना के बाद दिल्ली के स्कूलों में दो साल बाद नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सभी कक्षा के छात्रों की अब सिर्फ ऑफलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। और साथ ही कक्षा में बच्चों को पूरी क्षमता के साथ बुलाने को लेकर स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नए सत्र को लेकर 1अप्रैल, शुक्रवार से सभी छात्रों को स्कूल बुलाया जा गया। वहीं कई स्कूल सोमवार, 4 अप्रैल से खोले जा रहे हैं।
वहीं महाराष्ट्र की बात करें जहां देश के सबसे ज्यादा कोरोना के केसेस मिले हैं वहां सरकार ने गुरुवार, 31 मार्च को राज्य में आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत लगाए गए सभी कोविड -19 प्रतिबंधों को शनिवार, 2 अप्रैल से वापस लेने का फैसला किया।
महाराष्ट्र सरकार ने लोगों को कोविड-19 महामारी का उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दी, मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे वैकल्पिक बना दिया गया है। यह निर्णय आगामी त्योहारों जैसे गुड़ी पड़वा, रमजान, राम नवमी और बी आर अंबेडकर की जयंती के भव्य समारोहों का मार्ग प्रशस्त करेगा।