देश में बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट के मामले अब धीरे धीरे बड़ा रूप लेने लगे हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के नए वायरस के कुल मामले 781 तक पहुँच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल 77,002 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत के करीब पहुँच गयी है। पिछले 24 घंटों में 7000 से अधिक संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है। देश में अब तक कोरोना से कुल 3,42,51,000 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
अब अगर कोरोना के नए संक्रमितों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 9,195 नए केस सामने आए हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही 241 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। और दिल्ली में सबसे अधिक रफ्तार से कोरोना का नया वैरिएंट फैल रहा है। अब तक राजधानी में 238 मामले सामने आए हैं।