केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली में स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ (Swachhata Pakhwada) में हिस्सा लिया। पार्टी इस मौके पर वृक्षारोपण के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाएगी।
अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज से भारतीय रेलवे, डाकघर, टेलीकॉम, आईटी और देश के अन्य विभागों में स्वच्छता के लिए अभियान शुरू हो गया है। जिस तरह से पीएम मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है। स्वच्छता भी सेवा का एक बड़ा पर्याय है।”
रेल मंत्रालय 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पकद्वारा मना रहा है। इस अभियान को बाद में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक बढ़ा दिया गया था। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों की गहन सफाई और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।