दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस महामारी ने सबको अपने चपेट में ले लिया है। इसकी वजह से सारे देश की स्थिति बदल सी गई है। कोरोना के अलावा हमे कई फंगल बीमारी भी देखने को मिले जो अलग- अलग रंग रूप में आकर आतंक मचाए हुए थे। इसी को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक One Health कंसोर्टियम शुरू किया। यह कंसोर्टियम देश में अपनी तरह का पहला कंसोर्टियम है।
Department of Biotechnology की सचिव डॉ रेणु स्वरूप (Dr Renu Swarup) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से DBT की पहली ‘One Health’ परियोजना का शुभारंभ किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने भविष्य की महामारियों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मानव, जानवरों और वन्यजीवों के स्वास्थ्य को समझने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया।
Country’s first ‘One Health’ consortium launched by D/o Biotechnology, Post #COVID19 @DBTIndia
— PIB India (@PIB_India) October 14, 2021
Read more: https://t.co/vLHyM2f84r
इस कार्यक्रम में देश के उत्तर-पूर्वी भाग सहित भारत में जूनोटिक (Zoonotic) के साथ-साथ सीमा पार रोगजनकों के महत्वपूर्ण बैक्टीरियल, वायरल और पैरासिटिक इंफेक्शन की निगरानी करने की परिकल्पना की गई है। वन हेल्थ कंसोर्टियम में AIIMS Delhi, AIIMS Jodhpur, IVRI Bareily, GADVASU Ludhiana, TANUVAS Chennai, MAFSU Nagpur, असम कृषि और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय और कई और ICAR, ICMR केंद्र और वन्य जीवन एजेंसियां शामिल हैं।
छुट्टी के दिन भी इन अस्पतालों में जारी रहेगी इमरजेंसी सेवा, हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल