Home Economy PNB Payment Rules Change: इस दिन से बदल जायेगा पेमेंट नियम, ग्राहक...

PNB Payment Rules Change: इस दिन से बदल जायेगा पेमेंट नियम, ग्राहक जरूर पढ़ें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि अब ग्राहकों के लिए भुगतान के नियमों में अहम बदलाव होने वाले हैं। PNB आने वाले 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) लागू करने जा रहा है। जिसके तहत बिना वेरिफिकेशन के चेक भुगतान (Cheque payment) नहीं हो पायेगा।

लागु होने वाले नए नियम के अनुसार, चेक वेरिफिकेशन नहीं होने पर चेक लौटा दिया जाएगा। PNB की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) प्रणाली लागू हो जाएगी। इसके बाद अगर ग्राहक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा राशि का चेक जारी करते हैं तो PPS कंफर्मेशन जरुरी होगा। इसके तहत ग्राहकों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना होगा।

https://twitter.com/pnbindia/status/1497081462843052036?s=20&t=8Y8_xUwdOKQRFbYgA9iLXA

PNB के अनुसार, ग्राहक 1800-103-2222 या 1800-180-2222 पर कॉल कर PPS की पूरी जानकारी ले सकते हैं। वहीं, ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये भी पूरी जानकारी जुटा सकते हैं।

आपको बता दें कि, RBI ने फ्रॉड पकड़ने वाले टूल पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) को 1 जनवरी 2022 से ही लागू करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद कई बैंक ने इसे लागू किया तो कई बैंक अभी तक लागु नहीं किये हैं। बता दें कि, PPS की मदद से चेक पेमेंट काफी सुरक्षित हो जायेगा। वहीं क्लियरेंस में कम समय भी लगेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version