Home National पीएम ने किया सेंटर-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव का उद्धाटन, बोले भारत बनेगा रिसर्च...

पीएम ने किया सेंटर-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव का उद्धाटन, बोले भारत बनेगा रिसर्च और इनोवेशन का ग्लोबल सेंटर

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के एक इको-सिस्टम को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेंट्रल-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव (Centre-State Science Conclave) का उद्घाटन किया। इस कॉन्क्लेव के उद्घाटन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) मौजूद थे। अपनी तरह का पहला यह कॉन्क्लेव देश भर में एक मजबूत साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन (STI) इको-सिस्टम बनाने में मदद करेगा।

इस कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “21वीं सदी के भारत के विकास में विज्ञान उस ऊर्जा की तरह है जिसमें हर क्षेत्र के विकास को, हर राज्य के विकास को गति देने का सामर्थ्य है। आज जब भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की तरफ बढ़ रहा है तो उसमें भारत की साइंस और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की भूमिका बहुत अहम है। इस अमृतकाल में भारत को रिसर्च और इनोवेशन का ग्लोबल सेंटर बनाने के लिए हमें एक साथ अनेक मोर्चों पर काम करना है। अपनी साइंस और टेक्नॉलॉजी से जुड़ी रिसर्च को हमें लोकल स्तर पर लेकर जाना है।”

इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन 10-11 सितंबर को साइंस सिटी अहमदाबाद में किया जा रहा है। इसमें STI विजन 2047 सहित विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर सेशन; राज्यों में STI के लिए भविष्य के विकास के रास्ते और विजन; स्वास्थ्य-सभी के लिए डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल; 2030 तक अनुसंधान एवं विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को दोगुना करना; कृषि – किसानों की आय में सुधार के लिए तकनीकी हस्तक्षेप; जल – पीने योग्य पेयजल के उत्पादन के लिए नवाचार; ऊर्जा- हाइड्रोजन मिशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका सहित सभी के लिए स्वच्छ ऊर्जा; डीप ओशन मिशन और तटीय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ देश की भविष्य की अर्थव्यवस्था के लिए इसकी प्रासंगिकता शामिल होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version