textile park

भारत देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार आये दिन कोई न कोई नई योजना लागू कर रही है। इसी बीच Ministry of Textiles ने 7 Mega Integrated Textile Region and Apparel (PM MITRA) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस योजना का उद्देश्य प्रधानमंत्री के आत्मानिर्भर भारत के निर्माण और भारत को वैश्विक कपड़ा उद्योग में एक बड़ा मार्केट बनाने के विजन को साकार करना है।

PM MITRA प्रधानमंत्री के 5F विजन से प्रेरित है। इस ‘5F’ विजन में फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन का फॉर्मूला शामिल है। यह योजना कपड़ा उद्योग की संपूर्ण वैल्यू-चेन के लिए इंटेग्रट तरीके से बड़े पैमाने पर और आधुनिक औद्योगिक बुनियादी सुविधा विकसित करने के लिए है। यह लॉजिस्टिक लागत को कम करेगा और भारतीय वस्त्रों की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करेगा।

PM MITRA योजना की घोषणा साल 2021-22 के केंद्रीय बजट में की गई थी। इसकी परिकल्पना संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 9 को प्राप्त करने में भारत की मदद करने के लिए की गई है। इस योजना के तहत देश में 59 टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दी गई है। यह योजना भारत को निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और वैश्विक कपड़ा बाजार में खुद को मजबूती से स्थापित करने में मदद करेगी।