रक्षा क्षेत्र को गति देने के उद्देश्य से, भारत की “अब तक की सबसे बड़ी” रक्षा प्रदर्शनी – Defence Expo 2022 गुजरात के गांधीनगर में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस ‘DefExpo 2022’ का उद्घाटन किया। यह आयोजन का 12वां संस्करण है जिसका आयोजन ‘पाथ टू प्राइड’ (Path to Pride) थीम पर किया गया है।
इंडिया पवेलियन में, प्रधानमंत्री ने HTT-40 का अनावरण किया, जो की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन किया गया स्वदेशी ट्रेनर विमान है। इस विमान में अत्याधुनिक समकालीन प्रणालियां हैं और इसे पायलट-अनुकूल सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री ने उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए मिशन डेफस्पेस का भी शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में 52 विंग एयर फ़ोर्स स्टेशन की आधारशिला भी रखी।
इस साल का DefExpo विशेष रूप से भारतीय कंपनियों के लिए पहला संस्करण है। भारतीय कंपनियां, विदेशी OEM की भारतीय सहायक कंपनियां, भारत में रजिस्टर्ड कंपनी का डिवीजन, और एक भारतीय कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम रखने वाले प्रदर्शक को भारतीय प्रतिभागी माना जाएगा। यह DefExpo 2022 सात नई रक्षा कंपनियों के गठन के एक वर्ष के उत्सव का भी प्रतीक है, जिसे तत्कालीन आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) से अलग किया गया था।