प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) प्लांट और भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेल लाइन (Bhadrachalam Road- Sattupalli Rail Line) को दक्षिणी राज्यों की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने 7 अगस्त 2016 को रामागुंडम परियोजना की आधारशिला रखी थी। रामागुंडम प्लांट हर साल 12.7 एलएमटी स्वदेशी नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराएगा।
यह परियोजना रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (आरएफसीएल) के तत्वावधान में स्थापित की गई है जो नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। RFCL को 6300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से नया अमोनिया-यूरिया प्लांट स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। RFCL प्लांट को गैस की आपूर्ति जगदीशपुर-फूलपुर-हल्दिया पाइपलाइन के माध्यम से की जाएगी।
यह प्लांट तेलंगाना राज्य के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में किसानों को यूरिया उर्वरक की पर्याप्त और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। संयंत्र न केवल उर्वरक की उपलब्धता में सुधार करेगा बल्कि सड़क, रेलवे, सहायक उद्योग आदि जैसे बुनियादी ढांचे के विकास सहित क्षेत्र में समग्र आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। इसके अलावा, कारखाने के लिए विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति के लिए MSME विक्रेताओं के विकास से क्षेत्र को लाभ होगा। RFCL के ‘भारत यूरिया’ से न केवल आयात को कम करके, बल्कि उर्वरकों और विस्तार सेवाओं की समय पर आपूर्ति के माध्यम से स्थानीय किसानों को प्रोत्साहन देकर अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।