प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जान से मारने की एक अजीब-ओ-गरीब धमकी मिली है। एक ईमेल के जरिए आई पीएम मोदी को मारने की इस धमकी की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मुंबई शाखा इसकी जांच कर रही है। इस धमकी को अजीब-ओ-गरीब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ईमेल भेजने वाले ने इस धमकी भरे ईमेल में कहा है कि वह आत्महत्या कर रहा है, ताकि इस पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश ना हो सके।
इस धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए 20 स्लीपर सेल तैयार हैं और उनके पास कुल 20 किला आरडीएक्स है। ईमेल करने वाले शख्स का कहना है कि हमले की पूरी योजना तैयार हो चुकी है। उसने मेल में यह भी लिखा है कि उसके अनेक आतंकियों से संबंध हैं।