Modi Ji
Modi Ji

Report by Manisha:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्रांडड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी दलों के मार्च पोस्ट का निरक्षण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी दलों के मार्च पोस्ट का निरक्षण किया ।इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां भी बढ़ाया जा रहा है, वहां NCC केडेट्स नजर आते है। जहां संबिधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है वहां भी NCC कैडेट दिखते है।पीएम मोदी में कहा, कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। ये काल खंड चुनौती पूर्ण तो रहा है लेकिन अपने साथ अवसर भी लाया है। पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट से कहा, आप सभी के भीतर में एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं। भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी है।

पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में एक समय में सैकड़ों जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे लेकिन स्थानीय नागरिकों का कर्तव्य भाव और सुरक्षाबलों का शौर्य साथ आया तो नक्सलवाद की कमर टूटनी शुरू हुई।अब देश के कुछ जिलों में ही नक्सलवाद सिमट के रह गया है। उन्होंने कहा, बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है। वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है।