G20 modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के G20 प्रेसीडेंसी (G20 Presidency) के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे। भारत के G20 प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट दुनिया के लिए देश के संदेश और व्यापक प्राथमिकताओं को दर्शाएगी।

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित, भारत की विदेश नीति वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए विकसित हो रही है। भारत 1 दिसंबर, 2022 को G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। G20 प्रेसीडेंसी भारत को अंतर्राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडा में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।

G20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो वैश्विक GDP का लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। G20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत पूरे भारत में कई स्थानों पर 32 विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 बैठकें करेगा। अगले साल होने वाला G20 शिखर सम्मेलन, भारत द्वारा आयोजित होने वाली सर्वोच्च प्रोफ़ाइल अंतर्राष्ट्रीय सभाओं में से एक होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp