शुक्रवार, 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि (Kochi) के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) में नए नौसेना ध्वज निशान (Naval ensign Nishaan) का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज तक भारतीय नौसेना के झंडों पर गुलामी की निशानी थी, लेकिन अब इसे छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित एक नए झंडे से बदल दिया गया है।
नौसेना के नए प्रतीक का मतलब :
- नए ध्वज में ऊपरी बाएँ कैंटन में राष्ट्रीय ध्वज और केंद्र में एक गहरे नीले-सोने का अष्टकोण है।
- ध्वज का ये अष्टभुज के आठ कोने नौसेना के बहुआयामी दृष्टिकोण का प्रतीक हैं।
- अष्टभुज की दो सुनहरी सीमाएँ हैं जिन पर राष्ट्रीय चिन्ह ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ है।
- भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य ‘सैम नो वरुणः’ अष्टकोण के भीतर अंकित किया गया है।
- बता दें कि 1950 के बाद से नौसेना के ध्वज में यह पांचवां बदलाव है।