Home National PM मोदी ने लिखा आवास योजना के लाभार्थी सुधीर को पत्र, जानें...

PM मोदी ने लिखा आवास योजना के लाभार्थी सुधीर को पत्र, जानें कारण

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत अब तक करोड़ों लाभार्थियों को अपना पक्का घर मिल चुका है। इन लाभार्थियों में से एक मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुधीर कुमार जैन (Sudhir Kumar Jain) भी हैं। कुछ ही समय पहले पीएम आवास योजना के तहत सुधीर को अपना खुद का पक्का घर मिला है। अपना घर का मालिक बनने पर सुधीर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को खत लिखकर धन्यवाद दिया।

किस्सा यहीं पर खत्म नहीं हुआ। सुधीर की इस चिट्ठी के जवाब में पीएम मोदी ने अपने खत में सुधीर को पक्का घर मिलने की बधाई दी और कहा कहा कि अपनी छत, अपना घर पाने की खुशी अनमोल होती है। उन्होंने लिखा, ‘मकान केवल ईंट, सीमेंट से तैयार ढांचा नहीं है बल्कि इससे हमारी भावनाएं, हमारी आकांक्षाएं जुड़ी होती हैं। घर की चहारदीवारी हमें सुरक्षा तो प्रदान करती ही है, साथ ही हमारे अंदर एक बेहतर कल का भरोसा और विश्वास भी जगाती है।’

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आपके अपने घर का सपना साकार हुआ है। इस उपलब्धि के बाद आपके अंदर जो संतोष का भाव है, उसका आभास पत्र में आपके शब्दों से सहज ही हो जाता है। आपके परिवार के गरिमापूर्ण जीवन और दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह घर एक नए आधार की तरह है।’ शुक्रवार को ही पीएम ने योजना के तहत 3 करोड़ घरों के निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने इस उपलब्धि को ‘महिला सशक्तिकरण का प्रतीक’ बताया था।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version