भारतरत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज 93वीं जयंती है। महान गायिका लता मंगेशकर की जयंती के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आइकॉनिक गायिका को श्रद्धांजलि दी है। भारतीय संगीत उद्योग में लता मंगेशकर के योगदान और देश को गौरवान्वित करने के उनके प्रयासों का सम्मान करने के लिए, प्रधानमंत्री ने अयोध्या (Ayodhya) में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “लता दीदी की जयंती पर उन्हें नमन। ऐसा बहुत कुछ है जो मुझे याद है … अनगिनत बातचीत जिसमें वह इतना स्नेह बरसाती थीं। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यह महानतम भारतीय प्रतीकों में से एक को एक उचित श्रद्धांजलि है।”
लता मंगेशकर के कई अंगों की विफलता के कारण 6 फरवरी को निधन के कुछ दिनों बाद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लता मंगेशकर के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चौराहे पर 14 टन वजनी 40 फीट लंबी और 12 मीटर ऊंची वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार (Ram Sutar) ने यह विशालकाय मूर्ति बनाई है।