इंडियन रेलवे की तरफ से मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर अपनी तरह का पहला पॉड होटल को लॉन्च किया गया है। ये होटल, सस्ते में ठहरने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके तहत लोगों को कम कीमत पर ठहरने की सुविधा मिलेगी। रेलवे स्टेशन की पहली मंजिल पर बना ये होटल करीब तीन हजार स्क्वायर फीट में फैला है। इस पैसेंजर होटल में आप 12 से 24 घंटे तक के लिए ठहर सकते हैं। दुनिया में सबसे पहले जापान में इस तरह के होटल की शुरुआत हुई थी। अब ये होटल रशिया, यूएस, यूके, नीदरलैंड्स, सिंगापुर और मलेशिया समेत कई शहरों में मौजूद है।
पॉड होटल में कैप्सूल की तरह, एक आदमी के सोने के लिए बेहद छोटे कमरे होते हैं, जिनमें तमाम तरह की सुविधाएं होती हैं। ये रूम एक कंपार्टमेंट की तरह होता है। ये यात्रियों को रात भर ठहरने के लिए एक किफायती आवास प्रदान करता है। इस मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर कैप्सूल की तरह दिखने वाले 48 कमरे हैं जिन्हें क्लासिक पॉड, प्राइवेट पॉड, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए सेपरेट पॉड में बांटा गया है। क्लासिक पॉड की संख्या 30 है जबकि लेडीज के लिए ऐसे सात पॉड बनाए गए हैं। इसके अलावा 10 प्राइवेट पॉड और दिव्यांगों के लिए एक पॉड की सुविधा दी गई है। इन कमरों की लंबाई सात फीट, चौड़ाई और ऊंचाई चार-चार फीट है।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस होटल का किराया काफी कम रखा गया है। इस पॉड होटल में ठहरने के लिए 12 घंटे का किराया 999 रुपये और 24 घंटे का किराया 1,999 रुपये रखा गया है। वहीं, प्राइवेट पॉड के किराये की बात करें तो ये 1249 रुपए से लेकर 2499 रुपए तक होगा। अब जब ये कांसेप्ट ही इतना यूनिक है तो इसमें मिलने वाली सुविधाएँ भी काफी खास होगी। तो आइये अब जानते हैं इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में।
इस पॉड होटल में सभी कमरे एसी से जुड़े हुए हैं। सभी कमरों में वाईफाई, एक छोटा लॉकर, आईना, पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट, चार्जिंग प्वाइंट की सुविधाएं होंगी। मनोरंजन करने के लिए यहाँ टीवी की फैसिलिटी भी दी गयी है, जिसमें आप अपना मनपसंद प्रोग्राम देख सकते हैं। इसके अलावा साफ-सुथरा वॉशरूम, लगेज रूम, शॉवर रूम, कॉमन एरिया जैसी सुविधाएं भी होंगी। पॉड होटल में दो बिजनेस सेंटर डेस्क भी उपलब्ध होगी, जहां व्यक्ति कॉफी के साथ अपना काम कर सकता है। यहाँ की एक खास बात ये भी है की अंदर आपको चप्पल और खाना ले जाने की इज़ाज़त नहीं है। इसके लिए एक शू लॉकर प्रोवाइड किया जायेगा और कैफेटेरिया से खाना भी सर्व किया जाएगा।