44-साल-बाद-साथ-दिखीं-दिवंगत-रामविलास-की-दोनों-पत्नियां

एक लंबे अरसे के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान शुक्रवार को अपनी माँ एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बड़ी माँ राजकुमारी देवी से मिलने पहुंचे। लंबे समय के बाद इस स्नेहपूर्ण पारिवारिक मिलन के दृश्य ने परिवार के लोगों के साथ ही खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव के लोगों भी आनंदित कर दिया। करीब 44 साल के बाद यह पहली बार संभव हो पाया है की दिवंगत रामविलास पासवान की दोनों पत्नी आमने सामने दिखी। और इतना प्यार देखने को मिला।

लंबे समय बाद इस स्नेहपूर्ण पारिवारिक मिलन के दृश्य ने परिवार के लोगों के साथ ही खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव के लोगों भी आनंदित कर दिया। यह दृश्य पहली बार देखने को मिला जब दिवंगत रामविलास पासवान की दोनों पत्नी एकसाथ मिलीं। दोनों ने मिलकर चिराग को आशीष दिया। इस पल के गवाह उनके कई करीबी व समर्थक रहे।

बता दें कि पासवान परिवार में अभी दरार आ गयी है। चिराग के परिवार का उनके चाचा पशुपति पारस से तल्खी बढ़ गयी है वहीं चचेरे भाई प्रिंस राज से भी रिश्ते कड़वे हो गये हैं। इसी बीच लगातार चिराग अपने परिवार के साथ दिख रहे है बीते कुछ दिन पहले चिराग पासवान खगड़िया में अपने फूफा के घर पहुंचे थे। चौथम प्रखंड के खरैता गांव पहुंचे चिराग को उनकी बुआ दुलारी देवी ने आरती उतारा और तिलक किया था। इस दौरान चिराग की मां रीना पासवान भी साथ थीं। परिवार को एकजुट करने निकले चिराग के इस कदम की तारीफ हर जगह हो रही है। वहीं चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज भी आज कल परिवार से मुलाकात कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp