Home Others State हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों का बीजेपी ने किया ऐलान

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों का बीजेपी ने किया ऐलान

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विभानसभा सीट को लेकर हर पार्टी काफी सक्रिय है। सब अपनी अपनी पार्टी से उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं कि किस सीट से किसको खड़ा किया जाये। लेकिन इसी बीच हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विभानसभा चुनाव के लिए अपने 62 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सिराज सीट से लडे़ंगे। अनिल शर्मा को बीजेपी ने मंडी से टिकट दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को किसी भी टिकट नहीं दिया गया है। इसके साथ ही अनुराग के ससुर गुलाब सिंह को भी किसी भी सीट से टिकट नहीं दी गयी है। और इन दोनों ने ही साल 2017 के चुनाव में हार का सामना किया था।

आपको बता दें कि हिमाचल में विधानसभा का चुनाव 12 नवंबर को होगी और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। इधर आपको बता दें कि चुराह सीट से हंसराज, भरमौर से डॉ. जननक राज, चंबा से इंदिरा कपूर, डलहौजी से डी.एस. ठाकुर, भटियाल से विक्रम जरियाल, नूरपुर से रणवीर सिंह, इंदौरा से रीता धीमान को टिकट दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version