जर्मनी में G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज म्यूनिख (Munich) पहुंचे। यहां वह G-7 और साझेदार देशों के साथ बैठक करेंगे और पर्यावरण, ऊर्जा से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तक के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। म्यूनिख पहुंचने पर एक बवेरियन बैंड ने उनका स्वागत किया।
ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी पहुंचे। G-7 शिखर सम्मेलन का निमंत्रण भारत और जर्मनी के बीच मजबूत और घनिष्ठ साझेदारी और उच्च स्तरीय राजनीतिक संपर्कों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए है। यह बैठक 26-27 जून तक निर्धारित है, जिसके दौरान पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे और विश्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करने के लिए 28 जून, 2022 को भारत वापस आने के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा करेंगे। वह शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) को यूएई के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर भी बधाई देंगे।