राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर CTET-BTET के अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा, 2025 में तेजस्वी को भी कर देंगे बेरोजगार
राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर CTET-BTET के अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा, 2025 में तेजस्वी को भी कर देंगे बेरोजगार

बिहार में 7वें चरण के शिक्षण की बहाली को लेकर CTET -BTET अभ्यर्थियों ने आज पटना के डाक बंगला चौराहे में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने डाक बंगला चौराहे को जाम कर दिया। अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी मांग काफी पुरानी है, शिक्षा मंत्री बदलते ही सरकार का रवैया भी बदल चुका है।

सरकार से सिर्फ ये मांग की जा रही है कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया है,उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। वही चौकस भारत के वरीय संवाददाता ब्रजेंद्र मिश्र से अभ्यर्थियों ने बात चित के दौरान कई सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए तमाम अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है,अभ्यर्थियों की एक ही मांग है जिस कारन उन्हें सड़को पर उतरना पड़ता है सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जो है,उसका नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी कर दिया जाए। शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे लाठी-डंडे खाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं, उन्हें सिर्फ एक नौकरी की जरूरत है और अगर अब जल्द से जल्द अगर नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है तो अभ्यर्थी तेजश्वी यादव को कभी मुख्यमंत्री बनने नहीं देगी 2025 के विधान सभा चुनाव में जनता और तमाम CTET BTET के अभ्यर्थी जवाब जरूर देगी