नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने आज तीसरा राष्ट्रीय जल पुरस्कार (National Water Awards) प्रदान किया और ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन कैंपेन 2022’ (Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain campaign 2022) का शुभारंभ किया। इस लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी (Best State Category) में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान पाया। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः राजस्थान और तमिलनाडु रहा।
राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन 2022’ का शुभारंभ करते हुए प्रसन्नता हो रही है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अभियान के इस चरण के दौरान प्रमुख गतिविधियों की सफलता हेतु पूरी कर्मठता से अपना योगदान करें। भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और जल सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जल के सक्षम उपयोग, जल-स्रोतों के संरक्षण, प्रदूषण को न्यूनतम स्तर तक कम करने और स्वच्छता सुनिश्चित करने के प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।”
राष्ट्रीय जल पुरस्कार जल समृद्ध भारत के सरकार के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए देश भर में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों और प्रयासों पर केंद्रित है। यह पुरस्कार सभी लोगों और संगठनों को एक मजबूत साझेदारी और जल संसाधन प्रबंधन गतिविधियों में लोगों की भागीदारी को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। इन पुरस्कारों से भारत के लोगों के मन में पानी के प्रति जागरूकता आने की उम्मीद है और यह उनकी व्यवहार में बदलाव लाने में मदद करेगा।